जांजगीर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: एसडीएम कार्यालय के अमीन पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जांजगीर, 30 अक्टूबर 2025 एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चांपा एसडीएम कार्यालय के भू-अर्जन शाखा में छापा मारा। इस दौरान अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को किसान से 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। दोनों आरोपी भू-अर्जन मुआवजा राशि भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जिला सक्ती के ग्राम रायपुरा निवासी किसान बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम कोसमंदा, जिला जांजगीर की उसकी और उसकी बहन की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी। इसके बदले उन्हें 35 लाख 64 हजार 099 रुपए मुआवजे के रूप में अगस्त 2025 में संयुक्त बैंक खाते में भुगतान किया गया था।
किसान के अनुसार, भुगतान के बाद चांपा एसडीएम कार्यालय के भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार ने मुआवजा राशि निकलवाने में मदद के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। किसान ने रकम देने से इनकार करते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। आज जब किसान ने तय रकम 1.80 लाख रुपए आरोपियों को सौंपी, तभी एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बिलासपुर एसीबी डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपियों से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एसीबी बिलासपुर इकाई की पिछले डेढ़ साल में यह 36वीं ट्रैप कार्रवाई है। अचानक हुई इस कार्यवाही से पूरे चांपा एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया।



