राष्ट्रीय
Trending
अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल पर बड़ी कार्रवाई: यूनियन बैंक से 228 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ 228 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ कथित फ्रॉड से जुड़ा है।
यूनियन बैंक की शिकायत पर CBI की कार्रवाई
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि RHFL ने बैंक से लिया गया लोन निर्धारित शर्तों के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया। शिकायत के आधार पर CBI ने जय अनमोल और RHFL के एक अन्य निदेशक रवींद्र शरद सुधाकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
450 करोड़ के लोन में गड़बड़ी का आरोप
जांच एजेंसी के अनुसार—
- RHFL ने बैंक से 450 करोड़ रुपये का लोन मुंबई की एससीएफ शाखा से लिया था।
- बैंक ने समय पर किस्त चुकाने, सिक्योरिटी जमा करने और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने जैसी शर्तें रखी थीं।
- कंपनी लोन की किस्तें चुकाने में विफल रही और 20 सितंबर 2019 को इसे NPA घोषित कर दिया गया।
लोन का दुरुपयोग सामने आया
जांच में सामने आया कि—
- लोन की राशि को निर्धारित उद्देश्यों में खर्च नहीं किया गया।
- निदेशकों ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करते हुए पैसे को अन्य निवेशों और कामों में लगाया।
बैंक का आरोप है कि इस अनियमितता के कारण उसे 228 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
CBI अब पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसमें आगे की कार्रवाई की संभावना है।



