छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर जल जीवन मिशन में बड़ी उपलब्धि : राज्य में दूसरा स्थान, 95% काम पूरा — मार्च 2026 तक हर घर तक पहुंचेगा नल का जल

रायपुर। हर घर तक नल से जल पहुंचाने की दिशा में रायपुर जिला तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में रायपुर जिले ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। कार्य पूर्णता के मामले में रायपुर जिला, धमतरी के बाद छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

जिले में कुल 477 गांवों को इस मिशन में शामिल किया गया है, जिनमें से 247 गांवों में काम पूरा कर नल से जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इन गांवों में योजनाओं का संचालन एवं संधारण ग्राम पंचायतों को सौंप दिया गया है। अब पंचायतें स्वयं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था संभाल रही हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार बच्चन ने बताया कि मार्च 2026 तक शेष 126 गांवों में कार्य पूर्ण कर हर घर नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 477 गांवों में पानी टंकियों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 393 में से 377 टंकियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 16 टंकियों पर कार्य जारी है।

बच्चन ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत रायपुर में कार्य वर्ष 2020-21 में शुरू हुआ था। सभी निविदाएं ऑनलाइन आमंत्रित की गईं और नियमानुसार ठेकेदारों को कार्यादेश जारी किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्माण एजेंसी को कार्य पूर्णता से पहले एनओसी जारी नहीं की गई है।

धरसींवा विकासखंड के ग्राम नक्टी में नल जल योजना का कार्य पूरा कर 11 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया। अब ग्राम पंचायत खुद ही इस योजना का संचालन और रखरखाव कर रही है।

👉 जल जीवन मिशन का लक्ष्य — मार्च 2026 तक रायपुर जिले के हर घर में शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से पहुंचाना।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button