बलरामपुर में बड़ा हादसा: आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से 6वीं के छात्र की मौत, प्रधान पाठक निलंबित

बलरामपुर। वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में 6वीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त संचालक ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक ममता गुप्ता को निलंबित कर दिया है, जबकि अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह हादसा शारदापुर गांव के खुटहन पारा स्थित माध्यमिक शाला परिसर में हुआ। स्कूल के पीछे निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में मध्याह्न भोजन अवकाश के दौरान खेलते-खेलते 6वीं कक्षा का छात्र आलोक कुमार, पिता रमेश देवांगन, पहुंच गया। इसी दौरान अचानक भवन का छज्जा गिर पड़ा, जिसके नीचे दबने से आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अन्य छात्रों की सूचना पर शिक्षक मौके पर पहुंचे, जहां आलोक मलबे में खून से लथपथ दबा मिला। शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और भवन निर्माण से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। परिजनों का कहना था कि जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
अब प्रधान पाठक के निलंबन और शिक्षकों पर कार्रवाई के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए सहमति जताई है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है और भवन निर्माण से जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था और निर्माणाधीन भवनों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



