राजनीति
Trending

धीरेंद्र शास्त्री पर भूपेश बघेल का तीखा हमला: ‘छत्तीसगढ़ में पैसा बटोरने आते हैं, हमें सनातन सिखाएंगे?’

रायपुर, 27 दिसंबर 2025/ भिलाई में हनुमंत कथा के लिए पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोरदार पलटवार किया है। शास्त्री द्वारा भूपेश बघेल को विदेश चले जाने की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में सिर्फ पैसा बटोरने आते हैं।

भूपेश बघेल ने कहा, “मैं तब से हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था। मेरा बेटा भी धीरेंद्र शास्त्री से 10 साल बड़ा है। वो कल का बच्चा है और हमें सनातन धर्म सिखाएगा?”

उन्होंने शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु-संत से शास्त्रार्थ कर लें। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि अगर लोग दिव्य दरबार से ही ठीक हो रहे हैं तो फिर मेडिकल कॉलेज क्यों खोले जा रहे हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ कबीर और गुरु घासीदास की धरती है, जहां शांति और सद्भाव की परंपरा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और दूसरे राज्यों में जाकर इस तरह के बयान देने की हिम्मत नहीं करते।

CWC बैठक से बनेगा कांग्रेस का रोडमैप, 4–5 महीनों की रणनीति तय होगी: दीपक बैज

कांग्रेस की CWC बैठक कल दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। दीपक बैज ने कहा कि इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ मुलाकात कर आगामी 4 से 5 महीनों का रोडमैप तैयार किया जाएगा।

रायपुर में मुस्लिम समाज के प्रदर्शन को लेकर बैज ने कहा कि अगर किसी को हज जाने से पहले पुलिस जबरन उठाकर ले जाती है तो यह गलत है और इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ पर कांग्रेस का हमला, दीपक बैज बोले – ‘छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर खत्म’

रायपुर के मैग्नेटो मॉल में बजरंग दल की तोड़फोड़ पर दीपक बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। किसी धर्म विशेष के खिलाफ खुलेआम तोड़फोड़ की जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

बैज ने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो, अगर किसी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाता है तो सरकार को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर दोहरी नीति और अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button