ED से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भूपेश बघेल, बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी को बताया ‘राजनीतिक साजिश’, आज होगी सुनवाई

रायपुर, 4 अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप घोटाले में ईडी की संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। बघेल ने याचिका में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाते हुए खुद को गिरफ्तारी से संरक्षण देने की मांग की है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है।
भूपेश बघेल ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ‘राजनीतिक द्वेष’ के तहत की गई, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। बघेल ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि उन्हें जांच में सहयोग करने का पूरा अवसर दिया जाए, बिना गिरफ्तारी के।
चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई
पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होगी। याचिका में चैतन्य ने दावा किया है कि न तो उनका नाम ईडी की एफआईआर में है और न ही किसी गवाह के बयान में। इसके बावजूद उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कोर्ट से गिरफ्तारी को निरस्त करने और उन्हें राहत देने की अपील की है।
गौरतलब है कि शराब नीति घोटाला, कोयला आवंटन और महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की जांच तेज है। हाल ही में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से यह मामला और ज्यादा राजनीतिक रंग ले चुका है। बघेल परिवार ने इन कार्रवाइयों को केंद्र की ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार दिया है।
अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं, जहां आज इन दोनों अहम याचिकाओं पर सुनवाई होगी।