छत्तीसगढ़
Trending

बारामती प्लेन क्रैश: महाराष्ट्र को बड़ा झटका, डिप्टी CM अजित पवार का निधन, 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली/बारामती, 28 जनवरी 2026

महाराष्ट्र के लिए बुधवार की सुबह एक दर्दनाक खबर लेकर आई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई।

हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, जब मुंबई से बारामती आ रहा Learjet 45 (VT-SSK) दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। DGCA के मुताबिक विमान रनवे से भटक गया, उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच सका।

हादसे के बाद का मंजर भयावह

चश्मदीदों के अनुसार विमान हवा में लड़खड़ा रहा था और रनवे से फिसलकर करीब 150–180 फीट नीचे खाई में जा गिरा। गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और 4 से 5 जोरदार धमाके हुए। चारों तरफ धुआं, मलबा और जले हुए शव बिखरे पड़े थे।

इनकी गई जान

इस हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं—

  • अजित पवार
  • पायलट शांभवी पाठक
  • सह-पायलट सुमित कपूर
  • पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर
  • एक निजी अटेंडेंट

चुनावी प्रचार के लिए जा रहे थे बारामती

अजित पवार जिला परिषद चुनावों के प्रचार के सिलसिले में बारामती जा रहे थे। बारामती उनकी राजनीति का केंद्र रहा है, जहां से उन्होंने लगातार आठ बार विधानसभा चुनाव जीता था। क्षेत्र में उन्हें ‘दादा’ के नाम से जाना जाता था।

जांच शुरू, AAIB मौके पर

विमान हादसे की जांच के लिए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम सक्रिय हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी दिल्ली स्थित विमान ऑपरेटर कंपनी के दफ्तर पहुंचे हैं। हादसे की असली वजह—तकनीकी खराबी या विजिबिलिटी—की जांच की जा रही है।

तीन दिन का राजकीय शोक

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी सहित देशभर के नेताओं ने शोक जताया है।

प्रधानमंत्री ने कहा—

“अजित पवार जनता के नेता थे, जिनका जमीनी जुड़ाव मजबूत था। उनका असमय जाना बेहद दुखद है।”


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button