छत्तीसगढ़मनोरंजन
Trending

अनुज शर्मा की ‘सुहाग’ बनी ब्लॉकबस्टर: 50 दिन पूरे, सीएम साय बोले – “रिश्तों और किसान की कहानी दिल छू गई”

रायपुर, 17 जून 2025। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अनुज शर्मा ने अपने शानदार 25 वर्षों के फिल्मी सफर के प्रतीक के रूप में फिल्म “सुहाग” के माध्यम से दर्शकों को एक भावनात्मक और सामाजिक संदेश से परिपूर्ण सिने-उपहार दिया है। फिल्म “सुहाग” को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है और यह रजत पटल (सिल्वर स्क्रीन) पर लगातार 50 दिन पूरे कर एक नया कीर्तिमान रच चुकी है।

यह अनुज शर्मा की 11वीं ऐसी फिल्म है जिसने 50 दिनों का सफर तय किया है, जो अपने आप में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रभात टॉकीज रायपुर, श्याम टॉकीज सहित राज्य के विभिन्न मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में आज भी दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।

फिल्म में अनुज शर्मा के साथ अभिनेत्री अनुकृति की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर जीवंत लगी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना चुकी है।

“सुहाग” को इसकी भावनात्मक संगीतमय प्रस्तुति, मजबूत पारिवारिक कथानक और अनुज शर्मा के उत्कृष्ट अभिनय के लिए विशेष रूप से सराहा जा रहा है। फिल्म की कहानी रिश्तों में प्यार, विश्वास और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को गहराई से उजागर करती है, जो आज के सामाजिक परिदृश्य में अत्यंत प्रासंगिक है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा,
‘सुहाग’ एक पारिवारिक फिल्म है जो न केवल रिश्तों की गरिमा को उकेरती है, बल्कि हमारे समाज में किसान की महत्ता को भी मार्मिकता से प्रस्तुत करती है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ती है और छत्तीसगढ़ी सिनेमा की गुणवत्ता का परिचायक है।

फिल्म सुहाग की सफलता ने न केवल छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊँचाई दी है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सार्थक कहानियों को दर्शक पूरी संवेदना और सराहना के साथ अपनाते हैं


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button