धरसींवा के ग्राम मांढर और ग्राम सांकरा में शाला प्रवेश उत्सव: अनुज शर्मा ने बच्चों संग किया वृक्षारोपण, बोले- ये नन्हे मुन्ने ही हैं देश का भविष्य

रायपुर, 1 जुलाई 2025 | धरसींवा विधानसभा के ग्राम मांढर और ग्राम सांकरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं में आज शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक और पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विधायक अनुज शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया और एक छात्र को उस पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा, “विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। हमारे समाज के शिक्षक और गुरुजन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की यह नई पहल सराहनीय है। इसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों की गुणवत्ता को बढ़ाना और शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, “शिक्षा केवल व्यक्तिगत उन्नति का माध्यम नहीं, बल्कि यह एक सशक्त और संस्कारित समाज की नींव है।”


अनुज शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़ें-लिखें और अपने गांव व जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन करें। उन्होंने यह भी दोहराया कि छत्तीसगढ़ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर श्रीमती सविता चंद्राकर, श्रीमती शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, शिक्षकगण, अभिभावक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।