छत्तीसगढ़

उरला-बोरझरा औद्योगिक क्षेत्र में फिर हादसा: सपना स्टील फैक्ट्री में श्रमिक गंभीर रूप से झुलसा

रायपुर, 16 अक्टूबर 2025।रायपुर के धरसींवा से लगे उरला-बोरझरा औद्योगिक क्षेत्र में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उरला सरोरा स्थित सपना स्टील फैक्ट्री का है, जहां भट्टी में काम करते समय श्रमिक मधुसूदन कपाट गंभीर रूप से झुलस गया।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ। हादसे में मधुसूदन के दोनों हाथ और सिर झुलस गए। घटना के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए सरोरा के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिटी अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश मार्कंडेय ने बताया कि श्रमिक लगभग 35 प्रतिशत झुलसा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

इस मामले में उरला पुलिस ने कहा कि उन्हें किसी भी हादसे की सूचना नहीं दी गई है। फैक्ट्री के मालिक घनश्याम अग्रवाल ने भी कहा कि “हमारे यहां छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं, पुलिस को क्या सूचना देंगे।”

पीड़ित मधुसूदन के भाई विश्वनाथ कपाट ने बताया कि उनके परिवार में दो साल की बच्ची और माता-पिता हैं। फिलहाल पत्नी और बच्ची पश्चिम बंगाल से रायपुर नहीं पहुंचे हैं।

औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसे सुरक्षा उपायों की अनदेखी की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button