उत्तरप्रदेश
Trending

महाकुंभ 2025: त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे अमित शाह, CM योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान गृह मंत्री अमित शाह त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर विराट सनातन धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वक्फ बोर्ड को समाप्त कर सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी।

मुख्य बिंदु:

  • गृह मंत्री अमित शाह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे।
  • सनातन बोर्ड की मांग को लेकर धर्म संसद का आयोजन।

विराट सनातन धर्म संसद
महाकुंभ के सेक्टर 17 स्थित शांति सेवा शिविर में धर्म संसद आयोजित हो रही है। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में साधु-संत वक्फ बोर्ड को खत्म करने और सनातन बोर्ड के गठन की मांग पर चर्चा करेंगे।

साधु-संतों की दो प्रमुख मांगें:

  1. वक्फ बोर्ड को समाप्त करना।
  2. सनातन बोर्ड का गठन।

अन्य मुद्दे:
साधु-संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर निकालने की मांग की है। धर्म संसद के बाद यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।

महाकुंभ मेला मानवता के संदेश को फैलाने और सनातन धर्म की परंपराओं को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button