छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में अमर शहीद भगत सिंह जयंती: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माल्यार्पण कर किया नमन

रायपुर, 28 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित भगत सिंह चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के वह तेजस्वी नायक थे, जिनके अदम्य साहस, अटूट देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान ने आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करें।

इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button