
00मलबे में तब्दील हुआ हाई-स्पीड जेट, गांव भाणूदा में मची अफरा-तफरी00
चुरू, 9 जुलाई 2025 |
राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धमाके के साथ विमान नीचे गिरा और आसपास का इलाका मलबे से भर गया।
चुरू एसपी जय यादव ने जानकारी दी कि मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है। मलबे के पास से क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
क्या है ‘जगुआर’ की ताकत?
भारतीय वायुसेना का ‘जगुआर’ एक ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक ग्राउंड अटैक फाइटर जेट है। यह विशेष रूप से ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है। इस फाइटर जेट की विशेषताएं इसे बेहद खास बनाती हैं:
- 36,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम
- सिर्फ डेढ़ मिनट में 30,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच सकता है
- महज 600 मीटर के रनवे से टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है
- सटीक निशाने के लिए जाना जाता है
फिलहाल रक्षा मंत्रालय और वायुसेना की टीमें घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं। हादसे का कारण तकनीकी खामी या किसी और वजह से हुआ, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
यह हादसा वायुसेना की सुरक्षा व्यवस्था और विमानों की तकनीकी स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।