छत्तीसगढ़
Trending

कुरुषनार बालक आश्रम में बनेगा अतिरिक्त कक्ष, मुख्यमंत्री ने मौके पर दी स्वीकृति

00छात्रों से संवाद कर पढ़ाई और खेलों को समान महत्व देने की दी सीख00

रायपुर, 31 जनवरी 2026/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुरुषनार स्थित बालक आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया। छात्रों की मांग पर मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण की तत्काल स्वीकृति दी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से पढ़ाई, भविष्य की योजनाओं और सुविधाओं को लेकर चर्चा की। छात्र रामजी ने शिक्षक बनने की इच्छा जताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसकी सराहना करते हुए मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी। छात्र सोप सिंह ने पहाड़ा सुनाकर सबका ध्यान खींचा। कक्षा दूसरी के छात्र आदित्य ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्हें स्कूल जाना कैसा लगता था—मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा कि उन्हें स्कूल जाना अच्छा लगता था और पढ़ाई को जीवन की मजबूत नींव बताया।

मुख्यमंत्री ने पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना भी जरूरी है। इस दौरान विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष अभियान के मॉडल प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए बधाई दी।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण, राशन वितरण पर जताया संतोष

मुख्यमंत्री ने कुरुषनार की शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। राशनकार्डधारियों ने बताया कि उन्हें नियमित और समय पर राशन मिल रहा है तथा चावल की गुणवत्ता अच्छी है।

मुख्यमंत्री ने डुटाखार की मेहरो, दशरी, तिलो और सुनिता; गुमियाबेड़ा की रजनी बाई व अनिता; तथा कंदाड़ी की वीणाबाई से बातचीत कर परिवारों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक उपलब्धता, रखरखाव, साफ-सफाई, स्टॉक रजिस्टर और भंडारण क्षमता की भी समीक्षा की।

गौरतलब है कि इस उचित मूल्य दुकान से 12 गांव—आलवर, कंदाड़ी, कुरुषनार, कोडोली (विरान), गुमियाबेड़ा, जिवलापदर, अरसगढ़, डुटाखार, कंकाल, जामपारा, कावड़वार और नदीपारा—संलग्न हैं, जहां 408 राशनकार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button