छत्तीसगढ़
Trending

AAP Sarpanch Shot Dead : अमृतसर शादी समारोह में हत्या, शूटर रायपुर से गिरफ्तार

रायपुर/अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की शादी समारोह के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के तुरंत बाद आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर छिपकर सुरक्षा लेने की कोशिश की, लेकिन रविवार को पंजाब और रायपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

लोकेशन ट्रेस से पकड़

जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस को तकनीकी इनपुट और लोकेशन ट्रेस से पता चला कि आरोपी रायपुर में हैं। आरोपियों सुखराज और कर्मवीर का लोकेशन राजेंद्र नगर के ऋषभ अपार्टमेंट में मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर के लिए रवाना कर दिया। रायपुर पुलिस आरोपी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

हत्या का मामला

जरमल सिंह, तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच थे। 4 जनवरी को वह अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान दो बदमाश उनके पास आए और सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

CCTV फुटेज में कैद घटना

CCTV फुटेज में दोनों शूटर बिना मुंह ढके पिस्टल लेकर धीरे-धीरे सरपंच के पास जाते दिखाई दे रहे हैं। एक शूटर सीधे सरपंच के पास जाकर पीछे से सिर में गोली मारता है। गोली लगते ही सरपंच टेबल पर गिर जाते हैं। इस हमले से पहले सरपंच पर तीन बार जानलेवा हमले हो चुके थे।

गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई, जिसमें गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि सरपंच ने पुलिस को 35 लाख रुपए दिए थे और कई घरों से लड़कों को नाजायज तरीके से उठवाकर गोली मारवाई। गैंगस्टर ने कहा कि पहले भी दो बार हमला किया गया था, लेकिन वह बच गया।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

जरमल सिंह पहले अकाली दल से जुड़े थे और दो बार सरपंच चुने गए। बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और मौजूदा चुनाव AAP के समर्थन से जीता।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस अब हत्या की साजिश, गैंग नेटवर्क और अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर छिपे थे, जिससे यह मामला राज्य के सीमापार अपराध को भी उजागर करता है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button