छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित: बड़ी संख्या में छात्र प्रथम श्रेणी से पास, 9500 से ज्यादा विद्यार्थियों को पूरक

रायपुर, 1 मई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित कक्षा पांचवीं और आठवीं की केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं। रायपुर जिले में परीक्षा परिणामों ने एक ओर जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया, वहीं हजारों विद्यार्थियों को पूरक की श्रेणी में भी रखा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय कुमार खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर जिले में कक्षा पांचवीं का कुल परिणाम 95.46 प्रतिशत और कक्षा आठवीं का परिणाम 86.93 प्रतिशत रहा। कक्षा पांचवीं में 26,152 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 24,230 छात्र सफल हुए। इनमें 19,684 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में, 4,287 ने द्वितीय श्रेणी में और 259 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की। 619 विद्यार्थी केवल उत्तीर्ण श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 1,922 विद्यार्थियों को पूरक मिला है।

वहीं कक्षा आठवीं में कुल 29,911 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 22,774 सफल हुए। इनमें प्रथम श्रेणी में 16,189, द्वितीय श्रेणी में 5,570 और तृतीय श्रेणी में 515 विद्यार्थी पास हुए हैं। 3,230 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण श्रेणी में रखा गया है, जबकि 7,637 विद्यार्थियों को पूरक मिला है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और पूरक श्रेणी में आए छात्रों के लिए विशेष अध्ययन कक्षाएं और मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा प्रणाली का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन कर उन्हें आगे बेहतर अवसर प्रदान करना है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button