छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर में भीषण सड़क हादसा : VIP रोड पर अनियंत्रित थार पेड़ से टकराई, दो युवक गंभीर घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां काले रंग की महिंद्रा थार (CG 04 PR 1539) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के वक्त कार में पांच युवक सवार थे। टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि थार तेज रफ्तार में दौड़ रही थी, तभी अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से जा भिड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।