छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

अबूझमाड़ में शांति की दौड़, रोजगार की राह और भरोसे की पहल: नारायणपुर में मैराथन से लेकर पर्यटन तक दिखा मुख्यमंत्री साय का फोकस

रायपुर, 31 जनवरी 2026/ दो दिवसीय नारायणपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अबूझमाड़ अंचल में अमन-शांति, आजीविका संवर्धन और स्थानीय सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पीस हाफ मैराथन का शुभारंभ किया और सामाजिक, खेल व पर्यटन गतिविधियों के जरिए भरोसे और सहभागिता का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर शांति स्थापना, रोजगार के अवसर बढ़ाने, खेल प्रतिभाओं को मंच देने और जनविश्वास कायम करने के लिए लगातार काम कर रही है।

बाइकर्स को हरी झंडी, अबूझमाड़ तक पहुंचेगा शांति का संदेश

शांत सरोवर के समीप मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब, रायपुर के 40 बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल नारायणपुर के सुदूर पर्यटन स्थल कच्चापाल तक यात्रा करेगा। पहल का उद्देश्य अबूझमाड़ की पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचाना और शांति व पर्यटन को बढ़ावा देना है।

शांत सरोवर में नौका विहार, पर्यटन को नई गति

बिजली गांव के पास स्थित शांत सरोवर में मुख्यमंत्री ने वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद महेश कश्यप और लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम के साथ नौका विहार किया। स्थानीय प्रशासन की इस पहल को ग्रामीण पर्यटन के विस्तार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

तीर-धनुष थामकर युवाओं का बढ़ाया हौसला

बिंजली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय तीरंदाज युवाओं से मुलाकात की और स्वयं तीर-धनुष उठाकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। पारंपरिक कौशल को आधुनिक प्रशिक्षण से जोड़कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया और सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button