छालीवुड डायरेक्टर मोहित साहू पर युवती से मारपीट का आरोप, शादी का दबाव बनाने और उज्जैन ले जाने का दावा; वीडियो सामने आया

रायपुर, 22 जनवरी 2026/ छालीवुड फिल्म डायरेक्टर मोहित साहू पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि प्रेम प्रसंग और शादी को लेकर हुए विवाद के दौरान मोहित साहू ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़िता के अनुसार, मोहित साहू पहले से शादीशुदा है, इसके बावजूद उसने उसे जबरन उज्जैन ले जाकर शादी की। बाद में रिश्ते को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद आरोपी ने मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोहित साहू और लहूलुहान हालत में युवती दिखाई दे रही है।
मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



