छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा टला: चलती बस में लगी आग, मसनकी घाट के पास 40 से ज्यादा यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सूरजपुर की ओर आ रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना मसनकी घाट के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस से धुआं निकलते ही चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया। इसके बाद बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यात्रियों की सतर्कता और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
राहत की बात यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैल सकी और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है।



