CG Crime: बलौदाबाजार में पति की दरिंदगी से टूटी पत्नी बनी कातिल, अननेचुरल सेक्स और परपुरुष संबंधों का दबाव; 40 हजार में करवाई हत्या

बलौदाबाजार, 19 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर 40 हजार रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने युवक का तलवार से सिर कलम किया, धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जबकि सिर को 10 किलोमीटर दूर जमीन में गाड़ दिया, ताकि पहचान न हो सके।
अननेचुरल सेक्स और जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था पति
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक गैस कुमार जोशी (39) अपनी पत्नी कुसुम जोशी (35) को लंबे समय से अननेचुरल सेक्स के लिए मजबूर करता था।
वह पत्नी के साथ मारपीट करता था और दूसरे पुरुषों से भी संबंध बनाने का दबाव डालता था।
इसी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
मामा और 2 सुपारी किलर्स के साथ रची गई हत्या की साजिश
कुसुम ने अपनी आपबीती मामा राजेश भारती को बताई। इसके बाद दारासिंह अनंत और करन अनंत नाम के दो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से संपर्क किया गया।
चारों के बीच 40 हजार रुपए में हत्या की डील तय हुई।
मामा के घर बुलाया, शराब पिलाई, जमकर पीटा
साजिश के तहत पत्नी पति को दरचुरा गांव स्थित मामा के घर ले गई।
पहले जमकर शराब पिलाई गई, फिर नशे की हालत में चारों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे युवक बेहोश हो गया।
20 KM दूर ले जाकर सिर कलम, हादसा दिखाने की कोशिश
बेहोशी की हालत में युवक को कार से 20 किलोमीटर दूर हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक ले जाया गया।
वहां तलवार से सिर काट दिया गया।
हत्या के बाद धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि मामला एक्सीडेंट लगे।
10 KM दूर गाड़ दिया सिर, पहचान मिटाने की साजिश
हत्या के बाद आरोपी युवक का सिर 10 किलोमीटर दूर ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दबा आए, ताकि पहचान न हो सके और सबूत मिट जाएं।
रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश, कलाई पर लिखे नाम से हुई पहचान
11 जनवरी 2026 की सुबह रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
शव की कलाई पर अंग्रेजी में ‘G.K. JOSHI’ लिखा हुआ था, जो पहचान का सबसे बड़ा सुराग बना।
करीब 80 जवानों की तलाश और 4 दिन की जांच के बाद शव की पहचान हुई।
पत्नी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
सख्ती से पूछताछ में पत्नी ने हत्या की साजिश रचने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने पत्नी, मामा और दोनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
फोरेंसिक टीम ने गड्ढा खोदकर सिर बरामद कर लिया है।
👉 यह मामला घरेलू हिंसा, यौन प्रताड़ना और अपराध के खतरनाक गठजोड़ की भयावह तस्वीर पेश करता है।



