
रायपुर, 13 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर जिले के खरोरा में आयोजित सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप के भव्य समापन समारोह के अवसर पर क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने समोदा बैराज निर्माण में तेजी, खरोरा बायपास रोड और गौरव पथ के निर्माण की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरोरा जैसे क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों का स्वागत किया और छत्तीसगढ़ की रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर टीम को चैंपियन बनने पर बधाई दी, जिसने 9 राज्यों की 16 टीमों को हराकर खिताब अपने नाम किया।
मुख्यमंत्री ने उपविजेता पीएफसी केरल की टीम को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और अनुशासन से ही खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन द्वारा दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक, शैक्षणिक और खेल विकास के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में लगभग 400 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने विधायक अनुज शर्मा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू किया गया है और गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर ओलंपिक की शुरुआत पिछले वर्ष की गई थी और दो वर्षों में प्रतिभागियों की संख्या दोगुनी हो गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ में लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो रहा है और राज्य में आईपीएल के दो मैच आयोजित होने की भी संभावना है।
समारोह में विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार और सीएम ट्रॉफी प्रदान की गई। अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



