छत्तीसगढ़
Trending

Achanakmar Tiger Reserve Case : अचानकमार में अवैध घुसपैठ और हथियार लहराने पर बड़ा एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली | 6 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध घुसपैठ और हथियार लहराने के वायरल वीडियो ने वन विभाग और प्रशासन को हिला कर रख दिया है। मामले को बेहद गंभीर मानते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

वन विभाग ने पी-ओ-आर क्रमांक 2473/18 (02 जनवरी 2026) के तहत भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। अदालत ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है और उन्हें 16 जनवरी तक जेल में रखा जाएगा।


👥 गिरफ्तार आरोपी

  • अजीतदास वैष्णव (26) – राजाबाड़ा लोरमी
  • विकान्त वैष्णव (36) – ग्राम तुमडीबोड, राजनांदगांव
  • अनिकेत मौर्य (27) – मुंगेली रोड, लोरमी

🚨 वन विभाग का कड़ा एक्शन

मामले में लापरवाही बरतने पर

  • संबंधित बैरियर गार्ड को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है
  • क्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

इसके अलावा, जाकडबांधा और कंचनपुर बैरियर प्रभारी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी है।


🔫 हथियार फॉरेंसिक जांच में, एक और बंदूक की तलाश

आरोपियों से जब्त हथियारों को रायपुर FSL भेजा गया है, जहां बैलिस्टिक जांच की जा रही है। एक और अवैध बंदूक की आशंका को देखते हुए डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


📱 वायरल वीडियो पर IT एक्ट की एंट्री

घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईटी एक्ट 2000 की धाराओं में भी कार्रवाई की तैयारी है। साथ ही जब्त वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


🛑 टाइगर रिजर्व में अलर्ट, हर वाहन की सख्त जांच

अचानकमार टाइगर रिजर्व में अब
✔ हर बैरियर पर 100% जांच
✔ 14 गांवों में इको डेवलपमेंट कमेटी की बैठकें
✔ बाहरी लोगों पर कड़ी निगरानी लागू की गई है

वन विभाग ने साफ कहा है —
“ATR में कानून तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button