अंतराष्ट्रीय
Trending

क्यों ‘X’ पर फिदा हैं Elon Musk? 1990 से शुरू हुई दीवानगी, बेटे के नाम तक पहुंची कहानी

नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने बताया कि उन्हें अक्षर ‘X’ से इतना लगाव क्यों है। निखिल कामत के पॉडकास्ट WTF is? में मस्क ने कहा कि 1990 के दशक से ही उनका X के साथ एक खास रिश्ता रहा है—चाहे वह X.com हो, SpaceX हो या उनके बेटे का नाम।


1999 में खरीदा था X.com

  • मस्क ने 1999 में X.com डोमेन खरीदा था।
  • उनका सपना था एक रियल-टाइम, सुरक्षित और आसान फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म बनाना।
  • उस समय सिर्फ तीन एक-अक्षर वाले डोमेन उपलब्ध थे—X, Q और Z, और उन्होंने X चुना।

X.com से PayPal बना

  • X.com आगे चलकर PayPal बन गया।
  • बाद में eBay ने PayPal खरीदा और फिर मस्क ने X.com डोमेन वापस ले लिया।
  • उन्होंने कहा कि ट्विटर खरीदने का एक कारण यह भी था कि वे X.com का पुराना आइडिया फिर से जिंदा करना चाहते थे—एक ऐसा सुपर ऐप, जो WeChat से भी आगे हो।

SpaceX में ‘X’ क्यों?

  • SpaceX का पूरा नाम Space Exploration Technologies है।
  • नाम लंबा होने की वजह से इसे छोटा करके SpaceX किया गया।
  • मस्क के अनुसार, उन्हें Capital ‘X’ देखने में आकर्षक लगता है।

बेटे के नाम में भी ‘X’

  • मस्क ने बताया कि उनके बेटे X AE A-Xii (Lil X) का नाम उनकी पार्टनर ने सुझाया था।
  • उन्होंने मजाक में कहा कि लोग सोचेंगे उन्हें ‘X’ से बहुत प्यार है, लेकिन यह नाम उनकी पार्टनर की पसंद था।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button