खेलछत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में IND-SA ODI का क्रेज: 23 हजार टिकट SOLD, स्टूडेंट्स की 1500 टिकटें पहले ही दिन खत्म, अगला फेज 28 नवंबर 4 बजे शुरू!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कुल 46,000 टिकट बिक्री के लिए रखे हैं, जिनमें से 50% यानी लगभग 23,000 टिकट बिक चुके हैं।


स्टूडेंट टिकटों की जबरदस्त डिमांड

24 नवंबर को इंडोर स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर खुलते ही छात्रों के लिए आरक्षित 1500 टिकट पहले ही दिन SOLD OUT हो गए।
इसके अलावा फैंस की भीड़ को देखते हुए 100 अतिरिक्त पास जारी किए गए हैं।


टिकट बिक्री का दूसरा फेज 28 नवंबर से

छग क्रिकेट संघ ने दूसरी चरण की बिक्री को लेकर टिकटजिनी.इन के अधिकारियों को तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार, 28 नवंबर शाम 4 बजे से दूसरा फेज शुरू होने की संभावना है।


ब्लैक मार्केटिंग बनी बड़ी चुनौती

टिकट वितरण के दौरान ब्लैक मार्केटिंग रोकना संघ के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है।

  • फिजिकल टिकट लेने के बाद लोग उसे किसी को भी दे सकते हैं,
  • जिससे ब्लैक मार्केटिंग बढ़ रही है।

संघ का कहना है— “हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन खरीदार टिकट आगे किसे देगा, यह रोकना संभव नहीं।”


फैंस को ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों में परेशानी

ऑनलाइन बुकिंग 22 नवंबर से शुरू है, लेकिन कई फैंस ने शिकायत की कि—
“पेमेंट कट गया, टिकट कन्फर्म नहीं हुआ।”

काउंटर पर स्टाफ ने बताया कि सर्वर की समस्या के कारण टिकट जारी नहीं हो सके।
हालांकि शुक्रवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।


टिकटों की सबसे ज्यादा डिमांड 800–1500 रुपये वाले स्लैब की

सस्ती कैटेगरी से लेकर महंगे टिकटों तक फैंस की जबरदस्त डिमांड बनी हुई है।
एक टिकट से केवल एक व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा।


मैच से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई

इंटरनेशनल मैच को देखते हुए पुलिस ने स्टेडियम के आसपास अतिरिक्त पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button