रायगढ़ में मानसिक रूप से परेशान युवक का खौफनाक हमला: 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के खैरपाली गांव में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां मानसिक रूप से कमजोर भीखम पटेल (26 वर्ष) ने पड़ोसियों पर हमला कर दो लोगों की जान ले ली और दो को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, भीखम पटेल हाल ही में इलाज कराकर गांव लौटा था। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा और वह ग्रामीणों और पड़ोसियों पर हमला करने लगा।
आरोपी ने पहले घर में घुसकर 45 वर्षीय खीरबाई पटेल को पत्थर से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बुजुर्ग रत्थूराम पटेल (70 वर्ष) और फोटूबाई पटेल (68 वर्ष) पर डंडे से हमला किया। पड़ोस में रहने वाली रामायणमती पटेल (60 वर्ष) को भी गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गंभीर रूप से घायल फोटूबाई और रामायणमती पटेल का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि रत्थूराम पटेल की अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से खैरपाली गांव में डर का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।



