छत्तीसगढ़ में बिजली पर बड़ी राहत : CM विष्णु देव साय का ऐलान—200 यूनिट तक हाफ बिल, 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

रायपुर, 19 नवंबर 2025/ छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में नई बिजली योजना का ऐलान किया। प्रदेश के ऐसे सभी घरेलू उपभोक्ता जिनकी मासिक खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें अब हाफ बिजली बिल का सीधा लाभ मिलेगा। यह योजना 1 दिसंबर से लागू होगी।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से 36 लाख घरेलू उपभोक्ता तुरंत लाभान्वित होंगे। वहीं 200 से 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले 1 साल तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का फायदा मिलेगा, जिससे 6 लाख अतिरिक्त उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इस तरह 45 लाख में से 42 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को योजना का फायदा मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ राज्य के हर उपभोक्ता को उपलब्ध होगा।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से डबल फायदा
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने पर राज्य सरकार भी अतिरिक्त सब्सिडी दे रही है—
- 1 KW सोलर प्लांट पर 15,000 रुपये सब्सिडी
- 2 KW या उससे अधिक पर 30,000 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी
सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में लोग हाफ बिजली से फ्री बिजली की ओर कदम बढ़ाएं।
CM का बयान: “जनता को सस्ती और भरोसेमंद बिजली देना सर्वोच्च प्राथमिकता”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर प्लांट की स्थापना प्रक्रिया में समय लगता है, इसलिए 1 दिसंबर से यह नई योजना लागू की जा रही है। इससे आम जनता के बिजली बिल में बड़ी राहत मिलेगी और राज्य ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेगा।



