
रायपुर, 18 नवम्बर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज विधानसभा परिसर में एफआईएच जूनियर मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रॉफी का छत्तीसगढ़ आगमन राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी होगा। उन्होंने खेल अधोसंरचना के विकास, प्रशिक्षण सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता जताई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ट्रॉफी के अनावरण पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ और हॉकी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर महासचिव विक्रम सिसोदिया सहित हॉकी संगठन के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भारत पहली बार जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी कर रहा है। यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित की जाएगी।


