छत्तीसगढ़
Trending

मनेन्द्रगढ़ में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का बड़ा बयान — बोले, “470 सीटें मिलने पर ही बन पाएगा हिंदू राष्ट्र”

मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी)। जिले के मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पहुंचे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “जब संसद में 470 सीटें मिल जाएंगी, तभी संविधान में बदलाव कर हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकता है। बिना भारतीय संविधान बदले हिंदू राष्ट्र संभव नहीं है।”

स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए पहले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सहित सभी संतों और श्रद्धालुओं को मिलकर हिंदुत्व का जागरण करना होगा। उन्होंने कहा, “केवल चिल्लाने से देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। जब 2029 में 470 सीटें मिलेंगी, तब हिंदू राष्ट्र बनेगा और गौवध भी बंद हो जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व जरूरी है, क्योंकि संसद में पर्याप्त बहुमत के बिना संविधान में संशोधन नहीं किया जा सकता।

स्वामी रामभद्राचार्य ने आतंकवाद पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि “आतंकवादी की कोई जाति नहीं होती, सरकार को ऐसे तत्वों पर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए।” उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद पर किए जा रहे सख्त कदमों की सराहना की।

गौरतलब है कि इससे पहले भी स्वामी रामभद्राचार्य ने 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के विजेथुआ धाम में आयोजित रामायण कथा के दौरान कहा था कि “केवल नारे लगाने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, इसके लिए संसद में 470 सीटें जरूरी हैं।” उस समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग भी की थी।

👉 सारांश:
स्वामी रामभद्राचार्य ने मनेन्द्रगढ़ में कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने का मार्ग संसद के बहुमत से होकर गुजरता है। जब तक संविधान नहीं बदलेगा, तब तक हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना संभव नहीं है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button