CM SCHEDULE : PM मोदी के दौरे से पहले आज व्यस्त रहेंगे CM विष्णुदेव साय, दिनभर बैठकों और तैयारियों में बिताएंगे समय

रायपुर | 30 अक्टूबर 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव दौरे से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिन आज बेहद व्यस्त रहने वाला है। पूरे दिन उनका कार्यक्रम रायपुर और नया रायपुर के बीच कई अहम बैठकों और तैयारियों से जुड़ा रहेगा।
सुबह 11:15 बजे मुख्यमंत्री अपने सिविल लाइन स्थित निवास से कार द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, बौरियाकला के लिए रवाना होंगे।
11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय में रहेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें प्रस्तावित हैं।
इसके बाद 1:00 बजे वे बौरियाकला से नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ वे 1:20 बजे से 3:00 बजे तक आरक्षित समय में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करेंगे।
3:00 बजे मुख्यमंत्री नवा रायपुर निवास से मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचेंगे।
3:10 से 4:00 बजे तक मंत्रालय में आरक्षित कार्य रहेंगे, जिसके बाद
4:00 से 6:30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर अहम “Briefing and Meeting” आयोजित की जाएगी।
शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय से प्रस्थान कर 6:55 बजे सिविल लाइन स्थित निवास लौटेंगे।
राज्योत्सव समारोह और प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों के मद्देनज़र आज की बैठकें बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री स्वयं सुरक्षा, प्रोटोकॉल और कार्यक्रम व्यवस्था की अंतिम समीक्षा करेंगे।



