छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में सुरक्षा का सुपर प्लान : राज्योत्सव में PM मोदी की एंट्री से पहले राजधानी हाई अलर्ट — 30 IPS तैनात, एयरपोर्ट से होटल तक चप्पे-चप्पे पर निगरानी

रायपुर, 29 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों पूरी तरह सतर्क मोड पर है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्य के 25वें स्थापना दिवस (राज्योत्सव) समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन से पहले ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक मजबूत कर दिया गया है। पूरे रायपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है और हर कोने में पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों की तैनाती की गई है।


30 आईपीएस अधिकारी मैदान में

नवा रायपुर में सुरक्षा बलों की तैनाती आज से शुरू कर दी गई है।

  • 30 आईपीएस अधिकारी
  • करीब 100 राजपत्रित अधिकारी
  • मेफेयर होटल में पीएम मोदी के ठहराव के दौरान तीन आईपीएस और दो दर्जन वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे।

एडीजी दीपांशु काबरा कर रहे सुरक्षा तंत्र का नेतृत्व

एडीजी दीपांशु काबरा पूरे सुरक्षा अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात करवा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल, एयरपोर्ट और प्रमुख चौराहों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था लागू है।


स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू

ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात योजना तैयार की है—

  • कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित
  • वीवीआईपी रूट्स पर बैरिकेडिंग
  • सादी वर्दी में पुलिस और खुफिया अधिकारी तैनात
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार निगरानी

बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एंटी-ड्रोन टीम तैनात

नवा रायपुर के मुख्य समारोह स्थल पर

  • बम डिटेक्शन टीम
  • डॉग स्क्वॉड
  • एंटी-ड्रोन यूनिट
    पूरी मुस्तैदी में हैं।

राज्य के गृह विभाग ने सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


छत्तीसगढ़ में हर साल 1 नवंबर को राज्योत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री की उपस्थिति के कारण सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी और हाई-टेक की जा रही है। राजधानी को सजाने-संवारने और सफाई अभियान भी तेज कर दिया गया है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button