छत्तीसगढ़
Trending

नशे में टूट गई दोस्ती की डोर: तीन दोस्तों ने बहस के बाद साथी को मार डाला, पहचान न हो सके इसलिए सिर को कुचल दिया

धमतरी, 28 अक्टूबर 2025

दोस्ती ने जब रौद्र रूप धारण किया तो इंसानियत भी शर्मसार हो गई। धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की इतनी बेरहमी से हत्या की कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। मां-बहन की गालियां देने की बात से शुरू हुए विवाद ने मौत का रूप ले लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे।

कौन है मृतक?
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मनीष कुमार मिथलेश (26) है, जो करगा गांव का रहने वाला था। तीनों दोस्तों ने उसके सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया था।

शराब पिलाने के बहाने पुल के पास ले गए दोस्त
21 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू (19) अपने साथी चाहत यादव (19) के साथ मनीष को चटौद-करगा नाला पुल के पास शराब पिलाने के नाम पर ले गया। शराब के दौरान मामूली बात पर गाली-गलौज हुई और विवाद बढ़ गया।

गुस्से में होमेश ने अपने गमछे से मनीष का गला दबाया। मरा समझकर आरोपियों ने उसे पुल के नीचे फेंक दिया। लेकिन कुछ देर बाद जब देखा कि वह जिंदा है तो पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसकी बाइक और मोबाइल भी वहीं छोड़कर फरार हो गए ताकि किसी को शक न हो।

22 अक्टूबर को मिला शव, पुलिस सक्रिय
अगले दिन पुल के नीचे शव और उसके पास बाइक मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मोबाइल और पूछताछ के माध्यम से मृतक की पहचान हुई और जांच में पता चला कि आखिरी बार उसे होमेश के साथ देखा गया था।

होमेश ने पहले पुलिस को गुमराह किया, फिर टूटा सच के सामने
कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। दो अन्य आरोपी साथियों का नाम भी उसने बताया जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

गाली-गलौज का बदला ली हत्या: एसपी
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि मनीष और होमेश के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। रायपुर से लौटने पर भी मनीष ने अपमानजनक गालियां दी थीं। इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई।

सबूत मिटाने की भी कोशिश
हत्या के बाद खून लगे गमछे, कपड़े और मोबाइल छिपाने व जलाने की प्लानिंग की गई थी, जिसे साइबर और एफएसएल टीम की जांच से उजागर किया गया।

तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button