तकनीकी
Trending

OnePlus 15 लॉन्च! 165Hz डिस्प्ले और 7,300mAh बैटरी के साथ धमाल, कीमत जानकर चौंक जाएंगे!

वनप्लस ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार फोन को पूरी तरह नया डिजाइन, ज़बर्दस्त परफॉर्मेंस और अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप अब चौकोर मॉड्यूल में दिखता है, जो पिछले गोल डिजाइन की तुलना में ज़्यादा बोल्ड नजर आता है।

OnePlus 15 की कीमत और वैरिएंट

कंपनी ने फोन को कई मेमोरी ऑप्शन्स में उतारा है और कीमत चीन में कुछ इस प्रकार है:

वेरिएंटकीमत चीन मेंभारतीय कीमत (लगभग)
12GB+256GBCNY 3,999₹50,000
16GB+256GBCNY 4,299₹53,000
12GB+512GBCNY 4,599₹57,000
16GB+512GBCNY 4,899₹61,000
16GB+1TBCNY 5,399₹67,000

फोन तीन खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है: एब्सोल्यूट ब्लैक, मिस्टी पर्पल और सैंड ड्यून


OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच OLED, 165Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5
  • रैम/स्टोरेज: 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज
  • बैटरी: 7,300mAh (वनप्लस फ्लैगशिप में अब तक सबसे बड़ी)
  • चार्जिंग: 120W वायर्ड सुपर फ्लैश चार्ज, 50W वायरलेस चार्ज

यह फोन खासकर गेमर्स के लिए बनाया गया है, जहां हाई रिफ्रेश रेट और स्मूद टच रिस्पॉन्स कमाल का अनुभव देने वाला है।


कैमरा सेटअप

  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • नया 3.5x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस
  • अल्ट्रा-वाइड सेंसर

इस बार कंपनी ने कैमरा से Hasselblad की ब्रांडिंग हटा दी है, लेकिन दावा है कि इन-हाउस इमेज प्रोसेसिंग कम रोशनी में भी बेहतरीन रिजल्ट देगी।


भारत लॉन्च कब होगा?

कंपनी ने फिलहाल भारत लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि OnePlus 15 जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा और कीमतें लगभग इसी रेंज में होंगी।


क्या OnePlus 15 आपका अगला फोन हो सकता है?
ताकतवर बैटरी, गेमिंग-फोकस्ड डिस्प्ले और नया डिजाइन… लगता है वनप्लस ने इस बार फिर फ़्लैगशिप रेस में तेज़ स्पीड पकड़ ली है!

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More
Back to top button