छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में 1,390 करोड़ से अधिक की लागत से चार नए मेडिकल कॉलेजों समेत छह स्वास्थ्य परियोजनाओं को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा ऐतिहासिक कदम, निविदा दरें स्वीकृत, निर्माण जल्द शुरू होगा

रायपुर, 22 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में चार नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों और दो अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य भवन परियोजनाओं की निविदा दरों को मंजूरी दे दी गई है। इन छह परियोजनाओं की कुल लागत 1,390 करोड़ रुपए से अधिक है।

51वीं संचालक मंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया, जो छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के नया रायपुर मुख्यालय में आयोजित हुई। मंजूरी प्राप्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज – ₹323.03 करोड़
  • कबीरधाम मेडिकल कॉलेज – ₹318.27 करोड़
  • जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज – ₹318.27 करोड़
  • गीदम मेडिकल कॉलेज – ₹326.53 करोड़
  • मनेंद्रगढ़ 220 बिस्तर वाले अस्पताल भवन – ₹28.48 करोड़
  • बिलासपुर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और अस्पताल भवन – ₹79.52 करोड़

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से चिकित्सा शिक्षा का दायरा बढ़ेगा, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आसान होगी।

सीएम साय ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधा मिले। प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।”

बैठक में परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, गुणवत्ता मानक और पारदर्शिता पर विशेष बल दिया गया। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने के बाद प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और युवाओं के लिए नई शिक्षा एवं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

इस कदम से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और बड़े शहरों पर निर्भरता कम होगी, जिससे प्रदेशवासियों को अपने नजदीकी क्षेत्र में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button