खरोरा में गूंजा जनदर्शन : विधायक अनुज शर्मा बोले — जनता की समस्या समाधान मेरा संकल्प, दिवाली पर ‘लोकल खरीदारी’ की अपील

रायपुर/खरोरा, 16 अक्टूबर 2025
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने आज अपने विधायक कार्यालय खरोरा में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक चले इस जनदर्शन में उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि “जनता की हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है। जनदर्शन का उद्देश्य यही है कि आम आदमी को छोटे-छोटे कामों के लिए भटकना न पड़े और अधिकारी नियम-कानून का बहाना बनाकर जनता को परेशान न करें।” उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि शासन की छवि धूमिल करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
शर्मा ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचे, इसके लिए अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से काम करें। किसानों, मजदूरों, गरीबों और अंतिम छोर के व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि “इस दिवाली पर स्थानीय बाजारों, कारीगरों और छोटे व्यवसायियों से ही खरीदारी करें ताकि हर वर्ग के लोग खुशी से त्यौहार मना सकें।”
जनदर्शन के बाद विधायक अनुज शर्मा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित दशगात्र कार्यक्रमों में भी शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के जनमानस सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।