छत्तीसगढ़
युवती के साथ प्रेमजाल, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला: आरोपी साजिद अहमद गिरफ्तार

बिलासपुर, 13 अक्टूबर 2025
शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी साजिद अहमद ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले प्रेम संबंध का नाटक किया और फिर उसके प्राइवेट वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया, और जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो उसने जबरन गर्भपात करवाया। पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल से 40 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं।
युवती ने साहस जुटाकर सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साजिद अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच जारी है।