छत्तीसगढ़

AI Scandal in IIIT Raipur: एआई टूल से छात्राओं की फर्जी तस्वीरें बनाईं, रायपुर पुलिस ने छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली को किया गिरफ्तार

रायपुर, 10 अक्टूबर 2025 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) नवा रायपुर की छात्राओं की एआई टूल्स के माध्यम से आपत्तिजनक और झूठी तस्वीरें तैयार करने वाले आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना राखी में कुलसचिव (प्रभारी) डॉ. श्रीनिवास के.जी. ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संस्थान के छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली ने एआई आधारित इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल्स का दुरुपयोग करते हुए कुछ छात्राओं की छवियों को आपत्तिजनक रूप में तैयार किया। इस हरकत से छात्राओं और उनके परिजनों को सामाजिक और मानसिक क्षति हुई, वहीं संस्थान की प्रतिष्ठा को भी गहरी ठेस पहुंची।

मामले में थाना राखी पुलिस ने अपराध क्रमांक 164/25 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 352 बी.एन.एस., 66(घ) और 66(ड़) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आरोपी का विवरण:

  • नाम: सैय्यद रहीम अदनान अली
  • पिता का नाम: अजहर अली
  • उम्र: 21 वर्ष
  • स्थायी पता: तिवारी चाल, जरहाभाठा, जिला बिलासपुर
  • वर्तमान पता: बालक छात्रावास, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नवा रायपुर

📰 रायपुर पुलिस की सतर्क साइबर टीम ने समय रहते आरोपी को पकड़कर एक गंभीर साइबर अपराध का पर्दाफाश किया है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button