बिलासपुर में तखतपुर टीआई अनिल अग्रवाल पर रिश्वत कांड का भंडाफोड़: महिला से 30 हजार लेकर लिखा मामला, आरोपी से 20 हजार लेकर किया मुचलका, एसएसपी की फटकार के बाद लाइन अटैच

बिलासपुर, 24 सितंबर 2025 तखतपुर थाना प्रभारी (टीआई) अनिल अग्रवाल पर महिला से 30 हजार रुपए लेकर एफआईआर दर्ज करने और आरोपी से 20 हजार रुपए लेकर मुचलका देने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मामला सामने आने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई को जमकर फटकार लगाई और उन्हें तत्काल लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह विवेक पांडेय को तखतपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
तखतपुर क्षेत्र की एक महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत दर्ज करानी चाही थी। महिला के पति का आरोप है कि जब वे थाने पहुंचे, तो टीआई अनिल अग्रवाल ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। बाद में महिला ने एक युवक के माध्यम से संपर्क किया, तब टीआई ने केस दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपए की मांग रखी।
पीड़ित महिला ने एडवांस में 10 हजार रुपए दिए और एफआईआर दर्ज होने के बाद बाकी रकम भी चुकाई। हालांकि, एफआईआर में छेड़खानी की धारा तो लगाई गई लेकिन लूटपाट की धारा शामिल नहीं की गई। बाद में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीआई ने उसे मुचलका देने के लिए 20 हजार रुपए की अवैध वसूली की।
पीड़ित महिला ने की शिकायत, लौटाने पड़े पैसे
इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित महिला और उसके पति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दी। एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई अग्रवाल को कड़ी फटकार लगाई और महिला को उसके पैसे लौटाने का निर्देश दिया। दबाव बढ़ने पर अग्रवाल ने पीड़ित महिला को रुपए वापस कर दिए।
पहले भी विवादों में घिरे रह चुके हैं अग्रवाल
टीआई अनिल अग्रवाल का विवादों से पुराना नाता रहा है। सिविल लाइन थाने में एसआई रहते उन पर मिट्टी तेल चोरी करने वालों को छोड़ने का आरोप लगा था। उस समय उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चली थी। बाद में जिले से उनका तबादला कर दिया गया। निरीक्षक बनने के बाद भी बेलगहना चौकी और कोटा थाने में उनकी पोस्टिंग के दौरान अवैध वसूली के आरोप लगे थे, जिसके चलते एसएसपी ने उन्हें हटाया था।
अब एक बार फिर उन्हीं पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। पीड़ित महिला और उसके पति ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है।