खेलछत्तीसगढ़

लागोस बैड्मिंटन क्लासिक: Aakarshi कश्यप का धमाकेदार प्रदर्शन, फाइनल में हार के बाद भी जीता रजत पदक

रायपुर, 30 अगस्त 2025 भारत की अंतरराष्ट्रीय बैड्मिंटन खिलाड़ी Aakarshi कश्यप ने नाइजीरिया में आयोजित लागोस बैड्मिंटन क्लासिक चैलेंज टूर्नामेंट (27 से 30 अगस्त) में दमदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

क्वार्टर फाइनल में Aakarshi ने कोरिया की गा उन पार्क को तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-13 से हराया। इसके बाद सेमीफ़ाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया की उस खिलाड़ी से जीत हासिल की, जिससे वह कैमरून में पिछली बार हार चुकी थीं। इस बार Aakarshi ने शानदार खेल दिखाते हुए सीधे सेटों में 21-19, 21-17 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

हालाँकि, लगातार दो दिनों में चार कठिन मैच खेलने की थकान उनके खेल पर फाइनल में भारी पड़ी। निर्णायक मुकाबले में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाईं और भारत की ही खिलाड़ी श्रेय्या से 17-21, 17-21 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

टूर्नामेंट के बाद Aakarshi ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने एनटीपीसी कोरबा को प्रायोजन और हीरा ग्रुप को आर्थिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

अब Aakarshi सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने वाले वियतनाम ओपन में हिस्सा लेंगी।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button