छत्तीसगढ़

तिल्दा में बड़ा हादसा: नेम बोर्ड लगाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, 80% तक झुलसा, वीडियो वायरल

रायपुर/तिल्दा। राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एल्यूमिनियम नेम बोर्ड लगाते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी लगभग 80% तक बॉडी झुलस गई है। युवक की पहचान पलारी के कूची गांव निवासी पुनेश्वर देवदास (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो तिल्दा के एक ठेकेदार के पास मजदूरी करने आया था।

यह हादसा 6 अगस्त को तिल्दा के केशला गांव में हुआ। पुनेश्वर एक दुकान की बिल्डिंग की छत पर नेम प्लेट लगा रहा था, तभी वह ऊपर गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि पुनेश्वर तार से चिपककर छत के किनारे लटक गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे नीचे उतारा और तत्काल खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।

घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे में लापरवाही किसकी थी और सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया।

वीडियो वायरल, लापरवाही पर उठ रहे सवाल

इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुनेश्वर तार से चिपके हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना स्थानीय स्तर पर लापरवाही का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है, क्योंकि कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और बिजली विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं।

फिलहाल पुनेश्वर की हालत नाजुक बताई जा रही है और परिजनों के साथ-साथ गांव में भी चिंता का माहौल है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button