छत्तीसगढ़
Trending

Theft at TS Singhdeo’s Residence: सरगुजा पैलेस के कोठीघर में चोरी, 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति गायब, CCTV में कैद हुई वारदात

रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और सरगुजा राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य टीएस सिंहदेव के निवास पर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। रविवार देर रात (3 अगस्त) सरगुजा पैलेस परिसर से सटे कोठीघर में एक अज्ञात चोर ने धावा बोला और पोर्च में लगी 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा कर फरार हो गया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें चोर को मूर्ति लेकर जाते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, यह वारदात रात करीब 1 बजे की है। चोर पुराने पैलेस की दिशा से परिसर में दाखिल हुआ और पीछे के रास्ते से कोठीघर तक पहुंचा। जिस पीतल की मूर्ति की चोरी हुई है, वह करीब 40 हजार रुपए मूल्य की बताई जा रही है, जिसे 2 साल पहले कोठीघर के रेनोवेशन के दौरान मुख्य दरवाजे पर सजाया गया था।

सुरक्षा में चूक या सुनियोजित साजिश?

कोठीघर की सुरक्षा का जिम्मा निजी सुरक्षाकर्मियों के पास है। चोरी की भनक लगते ही सुरक्षाकर्मियों ने CCTV फुटेज खंगाले, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने धारा 305, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

विदेश दौरे पर हैं सिंहदेव

घटना के वक्त टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर थे। कोठीघर वर्षों तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाता रहा है। सिंहदेव परिवार जब अंबिकापुर आते हैं तो इसी निवास में रुकते हैं। कोठीघर का निर्माण सरगुजा पैलेस के क्षतिग्रस्त होने के बाद कराया गया था।

फिलहाल, इस चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजपरिवार की सुरक्षा में यह बड़ी सेंध मानी जा रही है।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button