छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ IAS अफसरों की नई पोस्टिंग : हिना नेताम को आदिम जाति अनुसंधान संस्थान की कमान, दीपक अग्रवाल को लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार, पद्मिनी साहू का विभाग बदला

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार संबंधी बड़ा आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में कुल 10 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।

रीना कंगाले को राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार
भा.प्र.से. 2003 बैच की अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले, जो वर्तमान में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव हैं, को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त तथा आयुक्त, भू-अभिलेख का भी दायित्व संभालेंगी।

अविनाश चम्पावत को GAD सचिव पदस्थ, जनशिकायत निवारण का प्रभार भी सौंपा
श्री अविनाश चम्पावत, जो वर्तमान में राजस्व विभाग में सचिव हैं, को अब अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रितेश अग्रवाल बने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के एमडी
भा.प्र.से. 2012 बैच के रितेश कुमार अग्रवाल को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही उक्त पद को आईएएस के प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया जाएगा।

प्रभात मलिक, रवि मित्तल, जयश्री जैन को नये दायित्व
चिप्स (CHiPS) के सीईओ प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वहीं, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय पदस्थ किया गया है। जयश्री जैन को उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पदस्थ किया गया है।

दीपक अग्रवाल को लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक दीपक कुमार अग्रवाल को सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हिना अनिमेष नेताम को आदिम जाति अनुसंधान संस्थान का दायित्व
राजभवन में उप सचिव हिना अनिमेष नेताम को आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का संचालक बनाया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करते ही जगदीश सोनकर को इस दायित्व से मुक्त किया गया है।

अश्वनी देवांगन को SRLM मिशन संचालक का प्रभार
भा.प्र.से. 2018 बैच के अश्वनी देवांगन को मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) पदस्थ करते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पद्मिनी भोई साहू और अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां
पद्मिनी भोई साहू को संचालक, कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही पेंशन एवं फर्म संस्थाओं का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें सौंपा गया है।

राज्य सरकार के बड़े प्रशासनिक सर्जरी में 10 IAS अफसरों की बदली गई भूमिका

इस आदेश के साथ राज्य शासन ने प्रशासनिक मशीनरी को और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने की मंशा जाहिर की है।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button