छत्तीसगढ़
Trending

Chhattisgarh Tragedy: तालाब में डूबे 3 बच्चे, खदान के गड्ढे में समा गए 2 मासूम, मोहला-मानपुर और जगदलपुर में एक ही weekend पर डूबने से 5 बच्चों की मौत से सनसनी

रायपुर, 04 अगस्त 2025

छत्तीसगढ़ में रविवार और शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। पहला हादसा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हुआ, जहां तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा जगदलपुर में हुआ, जहां पत्थर खदान के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की जान चली गई। दोनों घटनाओं ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

अंबागढ़ चौकी में तालाब की गहराई बनी तीन मासूमों की कब्र

अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के छछानपाहरी गांव में रविवार को नव्यांश (6), लक्ष्य साहू (7) और खेमांशू (7) तालाब में डूब गए। बताया जा रहा है कि छुट्टी का दिन होने की वजह से तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते वे गांव के कर्मा मंदिर के पास स्थित नए तालाब में नहाने चले गए। लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगने के कारण तीनों गहरे पानी में समा गए।

काफी देर तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पलें मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश शुरू की और देर शाम तीनों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

जगदलपुर में पत्थर खदान के गड्ढे में डूबे दो बच्चे

दूसरी घटना शनिवार को जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव में हुई। यहां संदीप नाग (5) और जयश्री (6) खेलते-खेलते गांव के पास स्थित पत्थर खदान के गड्ढे तक पहुंच गए। बारिश का पानी भरने की वजह से गड्ढा लबालब भरा हुआ था। खेलते समय दोनों का पैर फिसला और वे पानी में गिर गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और SDRF को सूचना दी। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे वहां तक कैसे पहुंचे।

पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों में आक्रोश

दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के तालाब और खदानों के पास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button