छत्तीसगढ़
Trending

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ननों की गिरफ्तारी मामले में नया मोड़, आदिवासी युवती ने तोड़ी चुप्पी – बोली “नन पर झूठा आरोप, जबरन कराया गया बयान”

रायपुर, 1 अगस्त 2025 – छत्तीसगढ़ के चर्चित दुर्ग रेलवे स्टेशन नन गिरफ्तारी कांड में बड़ा मोड़ आ गया है। नारायणपुर जिले की अबूझमाड़ की रहने वाली युवती कमलेश्वरी प्रधान ने सामने आकर कहा है कि “नन हमें अपहरण कर नहीं ले जा रही थीं, हम स्वेच्छा से आगरा जा रहे थे।” कमलेश्वरी ने आरोप लगाया कि उनसे और अन्य दो युवतियों से मारपीट कर जबरदस्ती बयान लिया गया।

कमलेश्वरी का कहना है कि उनके साथ पकड़ी गई ललिता और सुखमति भी अपनी मर्जी से जा रही थीं। तीनों युवतियां आगरा एक मिशनरी हॉस्पिटल में खाना बनाने और मरीजों की सेवा के लिए जा रही थीं।

👉 “पूरा परिवार ईसाई धर्म मानता है” – कमलेश्वरी

कमलेश्वरी प्रधान ने बताया कि उनका पूरा परिवार पिछले 5-6 वर्षों से ईसाई धर्म का पालन करता है। “मेरी मां बीमार थीं, चर्च में इलाज के बाद ठीक हो गईं। तभी से हमारा विश्वास इस धर्म पर बढ़ गया,” उन्होंने कहा।

ननों से मिलने पहुंचे केरल के 5 सांसद

दुर्ग जेल में बंद सिस्टर प्रीति और सिस्टर वंदना से आज केरल के पांच सांसद कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे, हिबी ईडन और राज मोहन उन्नीथन ने मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस की प्रदेश सह-प्रभारी जरिता लैतफलांग और पूर्व विधायक अरुण वोरा भी मौजूद रहे।

🗣 सीपीएम नेता पीके श्रीमती बोलीं – “उन्हें फंसाया गया”

CPM महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके श्रीमती और पूर्व सांसद सीएस सुजाता ने भी ननों से मुलाकात की। श्रीमती ने कहा – “सिस्टर यहां लोगों को शिक्षित करने आई थीं। जमानत की उम्मीद है, हम उनके साथ हैं।”

जमानत याचिका खारिज, मामला जाएगा NIA कोर्ट

सेशन कोर्ट ने ननों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई का अधिकार बिलासपुर की NIA कोर्ट को है। फिलहाल दोनों नन जेल में रहेंगी।

🔥 सियासत गरमाई – भूपेश और विजय बघेल आमने-सामने

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर लिखा – “विष्णुदेव साय और विजय शर्मा जी बताएं कि बीजेपी का स्टैंड क्या है? केरल बीजेपी ननों को निर्दोष बता रही है, छत्तीसगढ़ सरकार दोषी। ये दोहरापन नहीं चलेगा।”

वहीं दुर्ग के बीजेपी सांसद विजय बघेल ने लोकसभा में कहा – “क्या हम अपनी आदिवासी बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे? मिशनरी नन बस्तर की बेटियों को आगरा धर्मांतरण और मानव तस्करी के लिए ले जा रही थीं।”

🚨 क्या है पूरा मामला

25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिस्टर प्रीति, सिस्टर वंदना और सुखमन मंडावी को तीन आदिवासी युवतियों के साथ रोका और धर्मांतरण व मानव तस्करी का आरोप लगाया। मामला भिलाई थाना-3 के अंतर्गत आता है। तीनों युवतियों में से एक कमलेश्वरी अब सामने आ गई हैं।

🧕 वृंदा करात बोलीं – “महिलाओं की सार्वजनिक बेइज्जती”

CPM नेता वृंदा करात ने ननों से मुलाकात के बाद कहा – “बीजेपी सरकार क्रिश्चन समुदाय और महिलाओं को टारगेट कर रही है। बजरंग दल को पुलिस बुलाती है, संविधान की धज्जियाँ उड़ रही हैं।”


🛑 अब पूरा मामला बिलासपुर की NIA कोर्ट में जाएगा, जहां यह तय होगा कि नन दोषी हैं या नहीं। फिलहाल सियासत और विवाद अपने चरम पर हैं।

📍 राज्य में राजनीतिक हलचल तेज, विपक्ष ने मोर्चा संभाला, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button