कारगिल विजय दिवस पर भावुक हुआ रायपुर: शहीद राजीव पांडे कॉलेज में डॉ. वर्णिका शर्मा ने वीरता की सुनाई अमर कहानी

रायपुर, 26 जुलाई 2025। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं।
डॉ. वर्णिका शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की गाथा विस्तार से साझा की। उन्होंने कहा कि “कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य उपलब्धि नहीं, बल्कि यह भारतीय सैनिकों की असाधारण वीरता, संकल्प और बलिदान का प्रतीक है। हमें इन अमर शहीदों की गाथा से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्या रेणु माहेश्वरी ने छात्रों से आह्वान किया कि वे न केवल पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करें, बल्कि देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को भी आत्मसात करें।
इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण और कविता के माध्यम से कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में महाविद्यालय के शिक्षक शिवम जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में सदैव जागरूक और सक्रिय रहने की अपील की।
कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति का माहौल गूंजता रहा और हर छात्र-छात्रा के मन में देशसेवा का संकल्प गहराता गया।