छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का तबादला, एसएसपी उमेद सिंह ने जारी किए तबादला आदेश

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उमेद सिंह ने 27 थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल में शहर के कई प्रमुख थानों की कमान अब नए अधिकारियों को सौंपी गई है।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने यह निर्णय आगामी त्योहारों, मानसून सत्र और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दृष्टि से लिया है।

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला प्रक्रिया लंबे समय से लंबित थी और वर्तमान प्रशासन के तहत पुलिसिंग को अधिक सक्रिय, संवेदनशील और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है।

नए थाना प्रभारियों की सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी ताकि आमजन को भी यह जानकारी मिल सके कि उनके क्षेत्र की कमान किस अधिकारी को सौंपी गई है।

पुलिस विभाग का मानना है कि इस फेरबदल से न केवल थाना स्तर पर कार्यप्रणाली में तेजी आएगी, बल्कि स्थानीय अपराध नियंत्रण और नागरिक सुविधा के लिए भी यह बदलाव उपयोगी सिद्ध होगा।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button