रायपुर दक्षिण में विकास की गूंज: विधायक सुनील सोनी ने 1 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, कहा- क्षेत्र के सर्वांगीण विकास ही हमारा संकल्प
रायपुर, 18 जनवरी 2025 | रायपुर दक्षिण के विधायक और रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी ने डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड में 1 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 25 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और 77.53 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए सुनील सोनी ने कहा, “चुनाव के दौरान हमने आपसे कहा था कि भाजपा को जिताइए, हम विकास करेंगे। रायपुर दक्षिण का सर्वांगीण विकास हमारा संकल्प है। आपके आशीर्वाद की बदौलत आज हम तेजी से इस दिशा में काम कर रहे हैं। यह आपका समर्थन ही है जो हमें ऊर्जा प्रदान करता है।”
उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “महापौर और सांसद के रूप में मुझे पानी टंकी निर्माण से लेकर सड़कों के विकास तक अनेक परियोजनाएं पूरी करने का अवसर मिला, जिससे रायपुर की तस्वीर बदली। विधायक के रूप में भी मैं इसी विजन के साथ काम कर रहा हूं कि आने वाले चार वर्षों में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान हो और यह क्षेत्र एक नए रूप में उभरे।”
उन्होंने आगामी चुनावों के लिए भाजपा का समर्थन मांगते हुए कहा, “आपने विधायक और सांसद के रूप में भाजपा को चुना है, अब महापौर और पार्षद भी भाजपा के बनाइए। मैं विश्वास दिलाता हूं कि डबल इंजन की सरकार के रहते विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। सड़क, बिजली, पानी, भवन, नाली निर्माण जैसी सभी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।”
इस अवसर पर पार्षद मनोज वर्मा, पार्षद सरिता वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार धनगर, मंडल प्रभारी श्याम सुंदर अग्रवाल, राज गायकवाड़, आशीष धनकर, ममता वर्मा, राजकुमारी साहू, सीमा सिंह, सौरभ ठाकुर, पुनीत देवांगन और क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।