
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेलगाम रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन सड़कों पर खून बह रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उमरिया स्थित मयूर कॉलेज के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही मंदिरहसौद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है, जो रायपुर की रजिस्टर्ड बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
यह हादसा फिर से इस बात की चेतावनी है कि लापरवाही और तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन और आम जनता को मिलकर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।