
रायपुर। दंत चिकित्सकों की लंबित मांगों को लेकर गुरुवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू होने जा रही है। छत्तीसगढ़ के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर परिसर में पीजी स्टूडेंट्स और इंटर्न्स प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन मुख्य रूप से चिकित्सक स्टाइपेंड रिवीजन और बेहतर हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर किया जा रहा है।
छात्रों ने इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उनका कहना है कि वे लंबे समय से इन मांगों को उठाते आ रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी वजह से उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
छात्रों की प्रमुख मांगें
- स्टाइपेंड रिवीजन मेडिकल पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स की तर्ज पर बैकडेट से लागू किया जाए।
- सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए जारी होने वाले सभी सरकारी आदेश और फैसले, स्वतः सरकारी डेंटल कॉलेजों पर भी लागू किए जाएं।
- महिला PG स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त हॉस्टल कमरे उपलब्ध कराए जाएं या फिर अलग से PG गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था की जाए।
छात्रों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जा सकता है।



