रायपुर में 28 अगस्त से शुरू होगी 24वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता, जूनियर-सीनियर शूटरों को नेशनल का टिकट पाने का मौका

रायपुर, 27 अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाजी संघ के तत्वावधान में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अगस्त से रायपुर के माना स्थित चौथी बटालियन के शूटिंग रेंज में होगा। प्रतियोगिता 6 सितंबर 2025 तक चलेगी। यह आयोजन लगातार पिछले 23 वर्षों से जिंदल समूह के सौजन्य से सफलतापूर्वक हो रहा है।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से महिला एवं पुरुष निशानेबाज, जूनियर और सीनियर वर्ग में हिस्सा लेंगे। मुकाबले 10 मीटर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग और 50 मीटर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग वर्ग में होंगे।
भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ (NRAI) द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ईस्ट ज़ोन और ऑल इंडिया जी.वी. मावलंकर (प्री-नेशनल) प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
पंजीकरण प्रक्रिया
खिलाड़ी अपना पंजीकरण NRAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 अगस्त तक कर सकते हैं। प्रतियोगिता में केवल छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी खिलाड़ी ही हिस्सा ले पाएंगे। इसके लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट अथवा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट निवास प्रमाणपत्र के रूप में अनिवार्य होंगे।
आयोजक मंडल का मानना है कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के युवा निशानेबाजों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।